Highlights

इंदौर

खरीददारी के चक्कर में गायब हुआ मोबाइल

  • 09 Sep 2024

इंदौर। खजराना पुलिस ने अरविंद सक्सेना निवासी स्कीम 74 की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी पोस्ट आफिस के पास अग्रवाल पूजन सामग्री की दुकान से खरीददारी कर रहा था। इस दौरान उसका मोबाइल किसी ने गायब कर दिया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोर का पता लगा रही है। कनाडिय़ा पुलिस ने उदित रघुवंशी की रिपोर्ट पर भी चोरी का केस दर्ज किया है। सर्वसुविदा नगर के गैरेज मनें चोर घुस गए और यहां से सीसीटीवी कैमरे,मोबाइल और अन्य सामान चुरा ले गए। कु हारखाड़ी में सोनू प्रजापत की इ रिक्शा (एमपी 09 डीजी 9952) को कोई चुरा ले गया। घर के बाहर ही गाड़ी खड़ी की थी। इशके अलावा प्रलाक्ष जैन की मोटरसाइकल न्यू अग्रवाल नगर से चोरी चली गई। न्यू पंचशील नगर से अजय बिरले, राऊ से रूपायन भट्टाचार्य की मोटरसाइकल चोरी चली गई। पलासिया में मैथ्यूज फिलिप्स की मोटरसाइकल भी चुरा ली।