Highlights

खरगोन

खरगोन उपद्रव- रात में फिर पथराव की घटना, दो बसों में लगाई आग

  • 12 Apr 2022

खरगोन। खरगोन शहर में सोमवार दिनभर शांति रहने के बाद सोमवार रात करीब 11 बजे रहीमपुरा में फिर पथराव की घटना हुई। वहीं खंडवा रो पर उपद्रवियों ने खड़ी हुई दो बसों में आग लगा दी। शहर में श्रीराम नवमी पर शोभायात्रा निकलने के दौरान हुए पथराव के बाद शुरू हुआ उपद्रव सोमवार अलसुबह तक जारी रहा था। इस दौरान 25 से अधिक स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई। घरों-दुकानों पर जमकर पत्थरबाजी हुई, पेट्रोल बम फेंके गए और मकानों-दुकानों व वाहनों में आग लगाई गई।
सोमवार सुबह मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के निर्देशों के बाद प्रशासन पूरे रंग में नजर आया। सोमवार पूरा दिन कार्रवाई की गूंज रही। सोमवार दोपहर तक 84 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दंगाइयों द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए मकान-दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। सीएम व गृहमंत्री के निर्देशों के बाद एक्शन में आया प्रशासन व पुलिस बल सोमवार को सख्त नजर आया। वहीं बड़ी संख्या में बल मौजूद होने से प्रभाव भी दिखाई दिया। सोमवार दिन में कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई। इस दौरान इंदौर संभागायुक्त डा. पवन शर्मा, आइजी राकेश गुप्ता, डीआइजी तिलक सिंह, कलेक्टर अनुग्रहा पी, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दे, एसडीएम मिलिंद ढोके, सीएमओ प्रियंका पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
परीक्षा स्थगित, नुकसान की होगी वसूली
कफ्र्यू के चलते सोमवार को कक्षा आठवीं और महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा स्थगित की गई। कलेक्टर ने बताया कि यह परीक्षा स्थिति सामान्य होने के बाद अलग से होगी। वहीं संभागायुक्त ने बताया कि उपद्रव में शासकीय संपत्ति का जो नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा।
अफवाह फैलाने वाले चार कर्मियों पर कार्रवाई
संभागायुक्त डा. शर्मा ने बताया कि दंगे जैसी स्थितियों को लेकर सरकार की जीरो टालरेंस पालिसी है। उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी के दौरान घटित घटनाक्रम में अफवाह फैलाने वाले नगर पालिका के चार कर्मियों पर कार्रवाई की गई। इसमें एक स्थायी कर्मी दरोगा अकबर रफीक को निलंबित किया गया। वहीं तीन दैनिक वेतनभोगी चिराग इदरीस, मासूम कला और इज्राहिद राऊल को काम से हटाया गया है।