इंदौर। खरगौन में हुई तनाव की घटना को लेकर इंदौर पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। खरगौन के बारे में सूचना पहुंचते ही बड़े अफसरों के निर्देश पर पुलिस टीम ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढा दी है। रामनवमी पर होने वाले आयोजन स्थल के आसपास भी पैनी नजर रखी गई। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा है कि पुलिस अलर्ट है और शहर की शांति भंग नहीं होने देंगे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक खरगौन में रामनवमी पर निकले जुलूस के दौरान पथराव से वहां पर तनाव पैदा हो गया है। इन हालातों को देखते हुए इंदौर में भी पुलिस ने सक्रियता बढा दी है। वैसे भी रात को रामनवमी पर होने वाले आयोजनों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सतर्कता थी,इन स्थानों पर सतर्कता और बढा दी गई है। सायबर टीम भी वाट्सएप पर भड़काऊ संदेश आदि भेजने वालों पर नजर रख रही है। संवेदनशील इलाकों जैसे चंदननगर,सदरबाजार,आजादनगर,सेंट्रल कोतवाली,रावजीबाजार,जूनी इंदौर सहित शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती टीम मैदान में उतर गई है।
कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि इंदौर में हालात सामान्य है। यहां किसी भी तरह के तनाव जैसा माहौल नहीं है। लोग मिलजुलकर त्योहार मना रहे हैं। खरगौन में तनाव को देखते हुए पूरी पुलिस टीम को हाई अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है। पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। शहर की शांति किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने दी जाएगी।
इंदौर
खरगोन की घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट पर, संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई
- 11 Apr 2022