Highlights

खंडवा

खरगोन के हथियार सप्लायर खंडवा में पकड़ाए

  • 27 May 2023

दो पिस्टल की खेप देने आए थे, पहले बेची 3 पिस्टलें भी पुलिस ने जब्त कीं
खंडवा। हथियारों के सौदागरों की खंडवा में मार्केटिंग फैल रही है। खरगोन के कुछ लोग खंडवा में देसी पिस्टलों की खेप सप्लाय करते पकड़े गए हैं। इनकी निशानदेही पर कुछ और लोगों को पकड़ा है, जिन्हें पिस्टल बेच चुके थे। इन लोगों से भी दो पिस्टल पकड़ी हैं। कुल पांच देसी पिस्टल पकड़ी हैं। ये सिकलीगरों द्वारा बनाई गई हैं। इन्हें सामान्य भाषा में देसी कट्टे कहते हैं।
पुलिस द्वारा जारी डीएसआर के मुताबिक पदमनगर पुलिस उपनि. परिणिता बेलेकर ने जाकिर पिता सरदार कनासे 21 वर्ष ग्राम डाबला भगवानपुरा जिला खरगोन, कमल पिता कुंवरसिंह 22 वर्ष ग्राम डाबला जिला खरगोन, करण गौहार निवासी सिंघाड़ तलाई खंडवा, नवनीत बोयत चिडिय़ा मैदान खंडवा व महावीर तिवारी आर्दशनगर खंडवा सुदामा नगरी गड्डापुरी खंडवा को आरोपी बनाया गया है।
दूसरे दिन एसपी श्री शुक्ला ने खुलासा करते हुए बताया कि हथियारों के दो सौदागरों के शहर में सप्लाय करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम बनाई और इन्हें पकड़ लाए। तलाशी ली तो 2 देशी पिस्टल एवं 04 जिन्दा कारतूस जप्त किए। उन्होंने पुलिस को उगल दिया कि खंडवा शहर में 3 अन्य लोगों को 03 देशी पिस्टल बेची हैं। पुलिस उन तक भी पहुंच गई। 3 आरोपियों को पकड़कर उनसे भी 3 और देशी पिस्टल बराबमद कर ली।