Highlights

खरगोन

खरगोन कर्फ्यू-आज फिर दो घंटे की ढील

  • 15 Apr 2022

जुमे की नमाज घर पर होगी, कल हनुमान जयंती पर मंदिर भी नहीं खुलेंगे
खरगोन। आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिर कर्फ्यू में छूट दी गई है। यह छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए रहेगी। गुरुवार की तरह लोग सब्जी, फल, दूध, किराना, मेडिकल, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मिठाई और नमकीन शॉप्स खोल सकेंगे। लोगों को गाड़ी ले जाने की परमिशन अभी भी नहीं दी गई है। दुकानों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर 5 या इससे ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। आज जुमे की नमाज घर में पढऩा होगी। गुड फ्राइडे पर चर्च भी बंद हैं। कल हनुमान जयंती पर मंदिर भी बंद रहेंगे।
रात में पथराव की सूचना अफवाह
खरगोन शहर में रात में आनंद नगर में पथराव की सूचना को एसपी ने अफवाह बताया। कमांडेंट 24वीं बटालियन अंकित जायसवाल ने बताया कि पथराव की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस बल लेकर पहुंचे थे, लेकिन मामला अफवाह का निकला। आगजनी और पथराव के मामले में अब तक 148 को गिरफ्तार किया गया है।