खरगोन। प्रदेश के खरगोन में जिले में गोहत्या के अवशेष मिलने और हिंदू संगठनों की रैली में पत्थर चलने के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी। तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शहर में कफ्र्यू की स्थिति बन गई थी। हालांकि, दूसरेेे दिन शहर में शांति का माहौल रहा। इसके साथ ही सरकार ने रतलाम के जावरा में लाइन में पदस्थ सिद्धार्थ चौधरी को खरगोन जिले का एसपी बनाया है। उनकी नियुक्ति फिलहाल अस्थाई रहेगी। इस संबंध गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जगह-जगह पुलिस की टीमें दिन में भी गश्त करती रहीं। संवेदनशील इलाकों का पुलिस अफसरों ने निरीक्षण किया। रोजाना की तरह शहर में आवाजाही रही। खरगोन निमाड़ रेंज का सबसे बड़ा जिला है, पिछले दिनों आदिवासी युवक की हत्या के बाद मामला गरमा गया था। उल्लेखनीय है कि घटना के बाद से खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान को हटा दिया गया था। तब से खरगोन जिला एसपी विहीन है।
खरगोन
खरगोन में तनाव के बाद हालात काबू में, संवेदनशील इलाकों में तैनात रही पुलिस
- 27 Sep 2021