दतिया में बोले-कांग्रेस कुछ नहीं करती तो मोदीजी पीएम की कुर्सी पर नहीं बैठते
दतिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दतिया के सेवढ़ा में कहा, बीजेपी वाले कांग्रेस को गालियां देते हैं। तुमने कुछ नहीं किया। मेहनत करे मुर्गी साहब, अंडा खाए फकीर साहब। कहते हैं 70 साल में क्या किया। हमने कुछ नहीं किया होता तो आप प्रधानमंत्री और शाह केंद्रीय गृहमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठते। खड़गे ने कहा, मोदी साहब खूब कोशिश करो हमें मिट्टी में दबाने की। हम बीज है, हमें बार-बार मिट्टी से निकलने की आदत है।
खड़गे के भाषण की 6 खास बातें-
पुरानी भूल भला बार-बार कौन करे: सुबह से शाम तक इंतजार कौन करे। तुम्हारे वायदे पर अब ऐतबार कौन करे। सजा किए कि अभी तक भुगत रहे हम। पुरानी भूल भला बार-बार कौन करे। अब कांग्रेस का बटन दबाओ और वोट दो।
महंगाई का असली मुद्दा दब गया
आज खजाने के मंत्री को अपना हुनर दिखाना है। चारा जो चुग रहे परिंदे उस पर टैक्स लगाना है। महंगाई का असली मुद्दा दब गया कहीं। नए पैंतरे के बल पर आसान ताज अपनाना है।
कांग्रेस समान अधिकार दिलाए
अंग्रेजों ने चुनिंदा लोगों को वोटिंग पावर दी थी। ये पावर सिर्फ अमीरों के पास थी। गरीब, महिलाओं और दलितों को ये राइट नहीं था। लेकिन नेहरु जी सभी को समान अधिकार दिया। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को बराबर अधिकार दिया। ये कांग्रेस की खूबी है।
सवाल करूं तो गाली देते हो
मोदीजी ने 2014 में कहा था, कालाधन वापस लाकर आपको 15-15 लाख रुपए दूंगा। 2-2 करोड़ नौकरी दूंगा। किसानों की आमदनी डबल करूंगा। प्रधानमंत्री इतना झूठ बोलते हैं। पार्लियामेंट में मैं सवाल करता हूं तो मुझे गालियां देते हो।
मोदीजी ने कहां गरीबी देखी
मोदीजी हमेशा अपने मन की बात करते हैं, लेकिन जनता के दिल की बात कभी नहीं करते। जब वोट चाहिए कहते हैं मैं गरीब का बेटा। अरे तुम तो दुकानदार बनकर बैठे थे। तुमने कहां गरीबी देखी।
इनकी सरकार चोरी की है
2018 में कांग्रेस की सरकार आई, इन्होंने हमारे विधायकों को उठाकर ले गए। उन्हें रिश्वत देकर हमारी सरकार चोरी की। फिर तो इनकी चोरी की सरकार है। फिर ऐसा मैं कहूं तो गुस्सा क्यों आता है? बीजेपी के लोग बड़ा डाका डालते हैं।
दतिया
खड़गे बोले- मेहनत करे मुर्गी, अंडा खाए फकीर साहब
- 15 Nov 2023