Highlights

हनुमानगढ़

गोकशी को लेकर हनुमानगढ़ में तनाव, पत्थरबाजी, कर्फ्यू लगा

  • 28 Jul 2022

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के गांव गांधीबड़ी और चिड़ियागांधी में गोकशी को लेकर लोग चार दिनों से लोग धरने पर बैठे थे। बुधवार को पुलिस ने धरना हटाने की कोशिश की तो माहौल फिर से तनावग्रस्त हो गया। पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने गांव गांधीबड़ी और चिड़यागांधी पंचायत क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलवार शाम पुलिस ने धरनार्थियों को धरना स्थल से हटा दिया था। इसके साथ ही कई धरनार्थियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद बुधवार को ग्रामीण एक बार फिर से इकट्ठा हो गए और जयश्री राम का नारा लगाने लगे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने गई तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प हो गई। जिसके बाद पत्थरबाजी भी की गई। पत्थरबाजी में भिरानी एसएचओ ओम प्रकाश सुथार के सिर में चोट आई। वहीं एएसपी सुरेश जांगिड़ और भादरा थाना प्रभारी रणवीर साईं सहित कई अन्य पुलिस कर्मियों के घायल हो गए। 
पुलिस ने भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए आंसू गैस और बल प्रयोग किया। क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। इलाके में शांति व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। मंगलवार को वार्ता विफल होने के बाद से ही क्षेत्र में नेटबंदी कर दी गई थी, जो अभी भी जारी है।
साभार अमर उजाला