Highlights

भोपाल

गंगा-जमना स्कूल विवाद में ओवैसी की एंट्री:कहा- मध्यप्रदेश  सरकार पीछे पड़ गई, इन्हें मुसलमानों से नफरत है; नरोत्तम बोले- इनकी मानसिकता जिहादी

  • 10 Jun 2023

भोपाल। दमोह के गंगा-जमना स्कूल का विवाद अब राष्ट्रीय स्तर पर बहस का मुद्दा बन गया है। असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा पर हमला बोला है। हैदराबाद में एक सभा में ओवैसी ने कहा, स्कूल ने प्रचार किया कि हमारी बच्चियां अच्छे नंबर से पास हुईं। बच्चियों ने स्कार्फ पहना था। मुख्यमंत्री (शिवराज) ने कह दिया- हम अपनी भांजियों और भतीजियों को जबरन हिजाब नहीं पहनने देंगे। उस स्कूल पर कार्रवाई कर दी गई। कलेक्टर (दमोह) ने ट्वीट कर कहा कि सब गलत खबरें हैं, ऐसा कुछ है ही नहीं। फिर वहां स्याही फेंक दी गई, बोला गया- तुमने गलत रिपोर्ट दे दी।
ओवैसी के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार कर कहा, मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने दिया जाएगा। ओवैसी को साक्षी पर बोलते नहीं सुना। दमोह पर लंबी तकरीर कर रहे हैं। साक्षी, श्रद्धा पर तकरीर नहीं की। उनकी ये पीड़ा है। उनकी यही मानसिकता जिहादी कहलाती है। जातिगत राजनीति करते हैं। दमोह में पासपोर्ट की जांच के आदेश दिए हैं। कब-कब विदेश गए, इसकी जांच के लिए एसपी, कलेक्टर को सारे निर्देश दिए हैं।