Highlights

इंदौर

गोगा नवमी पर अनुमति नहीं देने से वाल्मीकि समाज में रोष

  • 30 Aug 2021

सवा महीने के कठिन तप पूजा अर्चना के बाद मनाया जाता है जन्मोत्सव
इंदौर ।   शहर वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष शिव घावरी, महेश गोहर, पटेल कैलाश फतरोड चौधरी राजू सोनवाल ,चौधरी इंजीनियर प्रेम चंदेले ,इंजीनियर संतोष कल्याणे, मुंसफ  कृष्णा गोपाल सिरसिया पटेल बाबू लाल सिरसिया ,पटेल शरद गोहर आनंद चांवरे महेश सिरसिया ने अपने प्रेस बयान में बताया की इंदौर शहर की वाल्मीकि बस्तियों के  निशान के  घोड़े सिवइये उस्ताद खलीफा गत सवा महीने कठिन तप पूजा अर्चना करते है और छड़ी निशान की साज सज्जा कर हर दिन उसको गोगा देव का प्रतीक मानकर बाबा गोगा देव की सवारी बनते है और सत्य निष्ठा से बिना घर का खाना खाकर खुदके हाथ का बना खाना खाते है ।ओर सवा महीने तक खाट और पलंग पर नही बैठते हुए जमीन पर ही सोते है और सवा महीने नंगे पैर रहकर बिना दाड़ी पूछ कटवाए रहते है और पूजन अर्चना करते रहते है और घोड़े की तरह अपने आप को तपस्या में लीन रहते है ।इतना कठिन परिश्रम करने के बाद भी ये सभी भक्त घोड़े सिवइये उस्ताद खलीफा और वाल्मीकि समाज जिला प्रशासन द्वारा कोविड 19 की आड़ लेकर 10 ,10 भक्तो की भी पूजा अर्चना और निशान ( छड़ी ) राजवाड़ा पर ले जाने की अनुमति नहीं देने से गहरा रोष व्याप्त है । मुस्लिम समाज के लोग भी इन्हे गोगा पीर के नाम से पूजा अर्चना करते है और इन्हें अपना देव मानकर हषोर्लास से जन्मोत्सव मनाते है,जबकि गत दिनों भाजपा के केंद्रीय मंत्री की रैली बिना अनुमति से प्रशासन की देख रेख में निकली थी । उस समय कोविड 19 का बिलकुल पालन नहीं किया गया था ।इस तरह जिला प्रशासन हिंदुओ के धार्मिक आस्था से भी खिलवाड़ कर रहा है । जिससे वाल्मीकि समाज में अत्यधिक रोष व्याप्त है। मंदिर पर निशान ले जाने और 10 10 भक्तो को निशान ( छड़ी ) के साथ राजवाड़ा स्थित मंदिर पर  जाने की अनुमति कोविड 19 का पालन करते हुए दी जावे ।

 

यादव अहीर समाज की शोभायात्रा निरस्त
इंदौर। जिला यादव अहीर समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में इस बार भी जन्माष्टमी पर सोमवार 30 अगस्त को बड़ा गणपति चौराहा से निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा निरस्त करते हुए जेलरोड स्थित श्रम शिविर परिसर में समाज के वरिष्ठजनों द्वारा सुबह 10 बजे आरती का कार्यक्रम रखा गया है। केंद्रीय समिति ने सभी समाज बंधुओं से घर-घर में अपने कुलदेवता के जन्म का यह उत्सव मनाने की अपील की है। श्रम शिविर पर कोरोना की रोकथाम के लिए कोवीशिल्ड का टीका लगाने के लिए विशेष शिविर भी आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष ओंकार यादव, रमेश उस्ताद एवं दीपू यादव ने बताया कि श्रम शिविर पर रविवार को सुबह 10 बजे से भगवान के विग्रह की आरती धूमधाम से की जाएगी।