नकली एसआई के खिलाफ दो और शिकायतें मिली
इंदौर। नकली एएसआई रवि सोलंकी के पकड़ाने के बाद जब मामले में पुलिस ने जांच की छोटू महाराज की एंट्री हुई और अब इन दोनों के कई कारनामें पुलिस की जांच में सामने आ रहे हैं। छोटू महाराज ने ठगी करने के लिए पूरा गिरोह बना रखा था और इसमें हर किसी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप रखी थी। उधर, नकली एसआई के खिलाफ दो और शिकायतें पुलिस के पास पहुंची है, जिसकी जांच की जा रही है।
रवि ने ही छोटू महाराज का नाम पुलिस को बताया था। पुलिस ने जब लड़की से छोटू महाराज बनी सीमा उर्फ छोटू के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि छोटू और रवि ने मिलकर अनेक लोगों के साथ ठगी की है। छोटू ने एक गिरोह की तरह अपने चेलों और रवि सहित अन्य को काम सौंप रखा था। जैसे ही कोई अपनी समस्या का निराकरण कराने के लिए इनकेपास आता था तो पूरा गिरोह उसे इस तरह भयभीत कर देता था कि वह पूजन पाठ के नाम पर और समस्या हल करने के लिए रुपए व गहने तक देने को तैयार हो जाते थे।
छोटू ने जहां विष्णु को रुपयों की बारिश का ढोंग करने के दौरान भूत बनने का काम सौंपा रखा था वहीं अन्य को भी अलग-अलग काम दे रखे थे। यह भी माना जा रहा है कि किसी प्रकार की मुसीबत में फंसे लोगों की समस्या का तंत्र क्रिया के जरिए हल कराने के लिए भी छोटू ने किसी न किसी को रखा था और उसे कमीशन भी दिया जाता था। अब पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है।
सामने नहीं आ रहे लोग
पुलिस के अनुसार छोटू से जुड़े लोगों की जानकारी निकाली तो पता चला कि इसके संपर्क में कई लोग थे। पुलिस जिनसे भी संपर्क हो रहा है उन सभी को थाने बुला रही है, लेकिन छोटू के खिलाफ कुछ पुलिस के सामने नहीं आ रहे हैं। बताते हैं कि कुछ को तो छोटू ने इतना भयभीत कर रखा है कि वे उसके खिलाफ कुछ बोलते ही नहीं है।
इंदौर
गैंग बनाकर चलता था छोटू महाराज का काम, हर किसी को सौंप रखी थी अलग-अलग जिम्मेदारी
- 23 Oct 2021