इंदौर। फार्म हाउस में दरिंदगी करने वाले राजेश विश्वकर्मा के खिलाफ जांच में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ की सरकारी टीचर के साथ अपने दोस्तों से गैंगरेप करवाने के बाद अब वह थाईलैंड की युवती से शादी की प्लानिंग कर रहा था। इसके लिए वह थाईलैंड की युवती को वीडियो काल कर फार्म हाउस बताकर अपने जाल में फंसा रहा था। इससे पहले कि वह अपने इरादे में कामयाब होता पुलिस ने उसे गिर तार कर उसकी अय्याशी की पोल खोल दी और साथियों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मेट्रीमोनियल साइट के जो मैसेज-इमेल पुुलिस को मिले हैं उनसे इस बात का खुलासा हुआ है कि राजेश विश्वकर्मा थाईलैंड की एक युवती के संपंर्क में था। वह अपने आपको कुंवारा जाहिर करते हुए युवती से शादी की प्लानिंग कर रहा था।
पता चला है कि राजेश को मंागलिया में काफी जमीन पिता की ओर से मिली थी। उसने अपनी मर्जी से लव मैरिज की थी उसके बाद पिता ने उसे मांगलिया की जमीन देकर उसे अलग कर दिया था। राजेश इस जमीन के कुछ हिस्सों को बेचकर अपने अय्याशी के शौक पूरे करता था। फार्म हाउस की अलमारियों से पुलिस ने दर्जनों महिलाओं की ड्रेस बरामद की है जिन्हें पहनाकर वह महिलाओं से डांस करवाता था। गैंगरेप पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि राजेश ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाए हैं। इस बिन्दु की छानबीन के लिए पुलिस ने उसके चार मोबाइल जब्त किए हैं। उनका डेटा रिकवर करवाया जा रहा है। उन मोबाइल की जांच में भी कई खुलासे होने की संभावना है। आरोपी राजेश ने अपने आपको कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बताया था,पुलिस ने उसके साथ ज्यादा स ती नहीं की। छत्तीसगढ पुलिस भी राजेश को रिमांड पर लेकर जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मांगलिया इलाके में एक दिल दहलाने वाला गैंगरेप का मामला सामने आया। बिल्डर राजेश विश्वकर्मा ने मेट्रोमोनियल साइट से छत्तीसगढ की सरकारी टीचर से शादी रचाई। उसे लेकर मांगलिया के युवराज फार्म हाउस पर रखा। लंबे समय तक वह अपने दोस्तों से गैंगरेप करवाता रहा। पीडि़ता इनकार करती थी तब राजेश उसके प्राइवेट पार्ट पर सिगरेट दागता था,चाकू की नोक पर दोस्तों के सामने पेश करता था। लंबी यातना के बाद उसे छत्तीसगढ में उसके घर छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी कि यदि इसका किसी से जिक्र किया तो निपटा देंगे। पीडि़ता इंदौर पहुंची और शिप्रा थाने में केस दर्ज करवाया । शिप्रा पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके बाद आरोपी राजेश विश्वकर्मा, अंकेश बघेल,आनंद साहनी,सिद्दीक एवं विपिन भदौरिया को गिर तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है।
इंदौर
गैंगरेप की जांच में हो रहे नए खुलासे, आरोपी की सारी जानकारी जुटा रही पुलिस
- 19 Jan 2022