नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के द्वारका में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ पिस्टल दिखाकर रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि जब नाबालिग पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. नाबालिग पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने रेप की एफआईआर दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके एक दोस्त ने पिस्टल दिखाकर उसे घर की छत पर ले जाकर रेप किया और फिर चौथी मंजिल से फेंक दिया. पुलिस पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लड़की की ओर से दी गई जानकारी और हालात काफी अलग हैं. पुलिस आरोपों को समझने की कोशिश कर रही है. पीड़िता की ओर से कहा गया है कि आरोपी उसे छत पर लेकर गया था, जबकि छत के रास्ते पर ताला पड़ा हुआ था. इसके अलावा पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या यह संभव है कि किसी को चौथी मंजिल से फेंका जाए और उसका एक पैर ही फ्रैक्चर हो.
साभार आज तक
दिल्ली
गैंगरेप की शिकार हो चुकी लड़की से फिर रेप
- 25 Jul 2024