जयपुर। राजस्थान गए जर्मनी और उत्तराखंड के कुछ पर्यटक कार से सफर कर रहे थे। 'कारटॉक' वेबसाइट के अनुसार वह नवनिया हाईवे पर थे और उन्हें उदयपुर जाना था। रास्ते के लिए उन्होंने गूगल मैप्स का सहारा लिया, जिसमें उन्हें एक शॉर्टकट दिखा। जल्दी पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी उसी रास्ते पर दौड़ा दी। लेकिन, हुआ ये कि आगे जाकर उनकी कार कीचड़ में फंस गई।
दरअसल, अभी यह सड़क पूरी तरह बन नहीं पाई है। कार के कीचड़ में फंसने के बाद उन लोगों ने अपने कुछ स्थानीय जानने वालों को फोन किया। फिर कार को कीचड़ से बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर बुलाना पड़ा। मुख्य मार्ग से यह जगह इतनी दूर थी कि लोगों को ट्रैक्टर को वहां लाने के लिए दो किलोमीटर दूर पैदल चलकर जाना पड़ा। गाड़ी निकालने में करीब पांच घंटे लग गए।
जयपुर
गुगल मैप्स से राजस्थान घूम रहे जर्मनी के पर्यटक, शॉर्टकट के चक्कर में कीचड़ में फंसे
- 05 Jul 2021