Highlights

दिल्ली

गैंगस्टर का खुलासा- हथियार देकर भारत के गैंगस्टर्स से शूटर लेती है आईएसआई

  • 21 Oct 2022

नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई व पाकिस्तान में बैठा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी हरविंदर उर्फ रिंडा भारत के गैंगस्टर को हथियार भिजवा रहा है और बदले में गैंगस्टर से भारत में आतंकी वारदातों के लिए शूटर लेते हैं। पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलीजेंस के मुख्यालय पर हमला इसी तरह करवाया गया था। हथियार देकर लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार गिरोह से शूटर दीपक सुरखपुर व नाबालिग को लिया था और इन दोनों से पुलिस मुख्यालय पर आरपीजी से हमला करवाया था। इनका उद्देश्य हथियार भेजकर भारत में अराजकता फैलाना है। इनके साथ चीन भी मिला हुआ है।
ये खुलासा दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू ने किया है। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ हरियाणा के गैंगस्टर कौशल चौधरी व उसके साथ अमित डागर की पुलिस कस्टडी में हत्या करने की साजिश भी रच रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर निशांत दहिया व एसआई मंजीत की टीम ने दीपक को बुधवार को अजमेर, राजस्थान से गिरफ्तार किया था।

साभार अमर उजाला