Highlights

इंदौर

गांजे की डिलेवरी देने निकले, धराए

  • 28 Oct 2023

इंदौर । सिमरोल पुलिस ने महाराष्ट्र के दो तस्करों को पकड़ा है, दोनों एक मोटर साइकिल पर सवार थे। उनसे 4 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त हुआ है। जिसकी डिलीवरी देने के लिए वह जा रहे थे। सिमरोल थाने के सहायक उपनिरीक्षक अखिलेश मंडलोई के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के नाम प्रथम पिता भरत राजे निवासी नंदूरबार महाराष्ट्र और हर्षल पिता सुनील कुमावत निवासी शहाड़ा नंदूरबार महाराष्ट्र है। दोनों को कल रात ग्वालू तिराहा खंडवा रोड थाना सिमरोल से पकड़ा गया। वह महाराष्ट्र पासिंग मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। संदेह के आधार पर रोक कर दोनों की तलाशी ली गई तो गांजा मिला। वह गांजा किसे देने जा रहे थे इसकी जांच जारी है।


पिस्टल के साथ पकड़ाया बदमाश
इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने एक बदमाश को देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। वह क्षेत्र में हथियार लेकर वारदात की नीयत से घूम रहा था। एमजी रोड थाना पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम जाहिद में निवासी मेवाती मोहल्ला है। कल सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र बारोट ने उसे मेवाती मोहल्ला मस्जिद के पास से ही पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसकी घेराबंदी की गई थी। तलाशी में उसके पास एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं उससे पूछताछ जारी है।


शराबी ने पत्नी को किया घायल
इंदौर। शराबी पति ने पत्नी के सिर पर नल मारकर उसे घायल कर दिया।  मामला चंदननगर थाना इलाके के ग्रीन पार्क कालोनी का है । पुलिस ने बताया कि फरियादी महिला का नाम शमशाद है। उसने पति बाबू खान पिता राजा उर्फ रियादुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शमशाद ने पुलिस को बताया कि कल उसका पति शराब के नशे में घर आया और उसे कहने लगा कि उसे कारोबार करना है । दुकान खोलने के लिए 20000 की जरूरत है। उसने पत्नी शमशाद पर दबाव बनाया कि वह 20000 लाकर दे। शमशाद ने कहा कि वह पैसा कहां से लेकर आएगी, इसी बात को लेकर बाबू नाराज हो गया और गुस्से में उसने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पास ही में लोहे का नल पड़ा हुआ था उसने वह नल उठाकर शमशाद के सिर पर दे मारा जिससे वह लहू लुहान हो गई। पुलिस ने शराबी पति को हिरासत में लिया है।