इंदौर। बेटमा इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ा। तलाशी में इनके पास से सात किलो 700 किलोग्राम ब्राउन गांजा बरामद हुआ। थाना बेटमा पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पुलिस ने टीम ने जीवन ’योति कालोनी में मोबाइल टावर के पास घेराबंदी की। पकड़े गए आरोपियों के नाम पंकज निवासी ग्राम औरंगपुरा हाल मुकाम सागौर जिला धार और देवराम उर्फ देवराज निवासी आजाद नगर चौराहा पीथमपुर है। तलाशी में इनके पास दो किलो 700 ग्राम अवैध गांजा पाया गया जिसकी कीमत 27 हजार रूपए है। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली।
घर में घुसकर छेड़छाड़
इंदौर। बडग़ोंदा थाना इलाके में एक आरोपी ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी राजेश निवासी रायसेन रोड भोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसने बताया कि आरोपी नशे की हालत में उसके घर पर घुस गया और उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया था। विरोध किया तो मारपीट कर दी। इसी तरह देपालपुर पुलिस ने भी एक ग्राम में विवाविहता के साथ छेड़छाड़ में आरोपी मुरली पर केस दर्ज किया है।
आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला
इंदौर। परदेशीपुरा इलाके में एक आरोपी ने आपसी विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक घायल का नाम मोहित पिता रमेश चौधरी निवासी नई जीवन की फैल है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हमला बड़े नाले के पास हुआ। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने रास्ते में रोका और गालियां दी फिर चाकू से वार कर भाग गया।
करंट लगने से मिस्त्री की मौत
इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री की करंट से मौत हो गई। मृतक दिनेश रूकडिय़ा निवासी सिमरोल है। साथी कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि काम के दौरान मचान के पास से गुजर रहे बिली के तार से उसका हाथ छू गया था। इससे करंट लगा और जमीन पर गिर पड़ा। हास्पिटल ले गए तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।