Highlights

दिल्ली

गाजीपुर में मिला महिला का जला हुआ शव, हत्या में 2 गिरफ्तार

  • 27 Jan 2025

नई दिल्ली. दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसे एक सूटकेस के अंदर रखकर जला दिया गया था. जांच में पुलिस को मालूम हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे जला दिया गया था.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड गाड़ी के नम्बर के जरिए पुलिस आरोपी के पास पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी अमित तिवारी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. जांच में मालूम हुआ कि 25 जनवरी को आरोपी ने महिला को खोड़ा कालोनी के घर में गला दबाकर मार डाला था.
इसके बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए महिला के एक सूटकेस में डाला और फिर दिल्ली के गाजीपुर में ले जाकर सूटकेस समेत उसे आग लगा दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस का बताया कि अमित का साथी उसके साथ ही खोड़ा कॉलोनी में रहता था.हत्या किस वजह से की गई है, उसकी जांच फिलहाल की जा रही है.
बता दें कि हत्या के बाद लाश को छुपाने के लिए सूटकेस का प्रयोग किए जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं. बीते साल अगस्त में मुंबई से ऐसा ही मामला सामने आया था. दो मूक-बधिर (डीफ एंड डम्ब) दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे साथी की हत्या कर दी थी. मृतक भी मूक-बधिर था.
साभार आज तक