खरगोन। कोतवाली क्षेत्र की आनंद नगर बस्ती में हो रही गांजा बिक्री का विरोध करना एक महिला और उसकी दो बेटियों को जान जोखिम में डालने जैसा साबित हुआ है। कथित तौर पर गांजा बेच रहे युवकों ने महिलाओं को पहले बस्ती में पीटा। इसके बाद जब महिला और युवतियां थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने निकली तो राधावल्लभ मार्केट में फिर सरेराह पिटाई कर दी। दो बार अलग- अलग जगह हुई पिटाई से महिला और उसकी बेटियों को गंभीर चोंटे आई है, तीनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। एएसपी तरूणेन्द्रसिंह बघेल ने बताया कि आरोपियो को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीम लगाई गई है। आईपीसी की धारा 307 के तहत नामजद एफआईआर की गई है। राधावल्लभ मार्केट में जब युवको ने सरेराह युवतियों को बेरहमी से पीटा, तो पूरे मार्केट में सनसनी फैल गई। तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।
जिला अस्पताल में उपचाररत संगुबाई ने बताया कि वह विधवा महिला होकर अपनी बेटी पलक, अदिती और बेटे कृष्णा के साथ घर पर थी। दोपहर करीब 2 बजे आनंद नगर में मेरे घर के सामने विकास, गोलू, कान्हा गांजा बेच रहे थे, जब इन्हें टोका तो वह अभद्रता करने लगे। इस पर मैनें विडियो बनाने का प्रयास किया, तो वे अपने घर गए और माता- पिता सहित परिचितों को बुला लाए। इसके बाद इन तीनों के साथ ही शिवा, चेतन, कैलाश, सचिन सहित महिलाओं ने भी हमारे साथ मारपीट की, इसके बाद जब हम आॅटो में बैठकर रिपोर्ट लिखाने थाने आ रहे थे, तो राधावल्लभ मार्केट में आॅटो रोककर फिर से मारपीट की। पत्थर मारने से हम तीनों के सिर में चोंट आई है, इन्होंने मिर्च पाउडर का भी इस्तेमाल किया। इस मारपीट में संगुबाई की मां लछीबाई को भी बीच-बचाव करने में चोंट आई है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आला अफसरों सहित पुलिसकर्मी राधावल्लभ सहित जिला अस्पताल पहुंचे और जांच- पड़ताल शुरू की है। महिलाओं के साथ हो रही मारपीट के दौरान राधावल्लभ मार्केट स्थित पुलिस चौकी भी बंद थी।
खरगोन
गांजा बिक्री का विरोध करने पर दो युवतियों को सरेराह युवकों ने बेरहमी से पीटा
- 03 Jun 2024