Highlights

गुजरात

गुजरात के साबरकांठा में रामनवमी की हिंसा के बाद पहुंचा बुलडोजर, लोगों ने खुद अवैध कब्जे हटाने किए शुरू

  • 26 Apr 2022

साबरकांठा. गुजरात के साबरकांठा में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद से सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रशासन हिंसा में शामिल आरोपियों के मकान और दुकानों को जमींदोज करने में जुटा है. इसी कड़ी में सोमवार को ही दंगा प्रभावित हिम्मतनगर इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को नोटिस थमाए गए. इसके बाद आज जब सुबह प्रशासन की टीमें बुलडोजर लेकर पहुंचीं, तो इससे पहले ही लोगों ने खुद ही अपने-अपने अवैध कब्जे हटाने शुरू कर दिए. 
10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा में हुए बवाल के बाद साबरकांठा के हिम्मतनगर इलाके में उपद्रवियों की गैर-कानूनी इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. साथ दूसरे अवैध कब्जों को भी हटाया जा रहा है. लेकिन बुलडोजर का इतना खौफ है कि लोग खुद ही हथौड़ा-फावड़ा लेकर कब्जे को हटा रहे हैं.   
साभार आज तक