अहमदाबाद। गुजरात के दक्षिण और मध्य जिलों में भारी बारिश हुई है। इनमें छोटा उदयपुर, डांग, नर्मदा , वलसाड, नवसारी और पंचमहाल शामिल हैं। बारिश के बाद स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन जिलों के कलेक्टरों से बातचीत की है।
सीएम पटेल ने इन इलाकों के लो लाइन एरिया और कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कहा गया। साथ ही भोजन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। वहीं भारी बारिश को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम ने अपने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है।
छोटा उदयपुर में 400 लोग, नवसारी में 550 लोग और वलसाड में 470 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आने वाले 2 दिनों में गुजरात में भारी बारिश की आशंका के चलते और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
बारिश वाले इलाकों में एनडीआरएफ की 13 टीमें, एसडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई हैं। छोटा उदयपुर में एसडीआरएफ की एक प्लाटून को तैनात किया गया है। आज दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात में हुई भारी बारिश के चलते स्टेट हाइवे और पंचायती हाइवे को मिलाकर 388 रास्ते बंद हैं।
साभार आज तक
गुजरात
गुजरात में भारी बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब, 400 रास्ते ब्लॉक
- 11 Jul 2022