Highlights

गुजरात

गुजरात में मुसलाधार बारिश, कई ट्रेनें रद्द

  • 18 Sep 2023

अहमदाबाद। मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित किया है। भरूच समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हजारों लोगों को घरबार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है तो स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। गोधरा-रतलाम रूट पर अमरगढ़-पंच पिपालिया में ट्रैक पर जलभराव की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। कई को डायवर्ट किया गया है तो कुछ का सफर छोटा कर दिया गया है। जिन ट्रेनों पर असर पड़ा है उनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी और बिहार तक की शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 12953 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस जिसे 17 सितंबर को शाम 5:10 पर खुलना था उसे रात 12:30 के लिए रिशेड्यूल किया गया। इसी तरह ट्रेन नंबर 125955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट को भी रात एक बजे के लिए निर्धारित किया गया, जबकि इसे 17 को 7:05 पर खुलना था। 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस  जिसे 17 सितंबर को रात 9 बजे खुलना था उसे 18 को सुबह 6 बजे रवाना करने का ऐलान किया गया। 
ट्रेन नंबर 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेट्रल कर्नावती एक्सप्रेस को वापी तक ही चलाया जाएगा। ट्रेन वापी और मुंबई सेंट्रेल के बीच कैंसल कर दी गई। ट्रेन नंबर 19819 वड़ोदरा-कोटा एक्सप्रेस 18 सितंबर को रतलाम तक ही चलेगी। यह ट्रेन रतलाम से वडोदरा के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 19340-दाहोद एक्सप्रेस 18 सितंबर को नागदा तक ही चलेगी। ट्रेन नागदा-दाहोद के बीच रद्द रहेगी। 19 सितंबर को ट्रेन नंबर 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस को भी नागदा-दाहोद के बीच रद्द कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस को 18 सितंबर को नागदा और दाहोद के बीच कैंसल रहेगी। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान