सिरोही. राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. यह अवैध शराब चंडीगढ़ से गुजरात भेजी जा रही थी. पकड़ी गई शराब की कीमत 80 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. साथ ही कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है. रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर मावल चौकी पर लगातार नाकेबंदी की गई थी.
इसी क्रम में शनिवार रात एक कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली गई. चालक से कंटेनर के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि कंटेनर में एलईडी टीवी है. पुलिस को कुछ शक हुआ और कंटेनर को खोलकर देखा तो भारी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब गुजरात पहुंचाई जा रही थी.
पकड़ी गई शराब को थाने लाकर गिना तो 1003 पेटी अवैध शराब की पाई गई. इस शराब की अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी पुलिस कई अवैध शराब को पकड़ चुकी है.
बता दें, रीको थाना पुलिस के मावल चौकी की अवैध शराब को लेकर यह एक महीने के भीतर चौथी बड़ी कार्रवाई है. पुलिस का कहना है कि तस्करों से सख्ती से निपटा जाएगा. आरोपी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर अन्यों सदस्यों को पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
साभार आज तक
गुजरात
गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब पुलिस ने की जब्त
- 03 Sep 2024