पलसूद। नगर में वार्ड क्रमांक 15 के सिकलीगर फलिया में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में गिट्टी खदान में भरे पानी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई है। सुबह 9 बजे हुए हादसे में दोनों की मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलने पर घटनास्थल से बच्चियों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। परिजनों के अनुसार फलिये में पानी की परेशानी के कारण दोनों बच्चियां गिट्टी खदान में पानी भरने गई थी। वार्ड क्रमांक 15 के सिकलीगर फलिया में सिकलीगर समाज के लगभग 300 लोग निवास करते हैं। फलियां नगर से 3 किलोमीटर दूर होने से यहां पेयजल योजना की पाइपलाइन नहीं पहुंची है। नगर परिषद के एकमात्र ट्यूबवेल के सहारे यहां के लोग पानी भरते हैं। बार-बार वोल्टेज की समस्या होने से मोटर पंप खराब होने से पानी की समस्या हो रही थी। नगर परिषद द्वारा फलिया में 5000 लीटर की एक पानी की टंकी रखवाई गई है लेकिन वोल्टेज की समस्या के चलते पानी की टंकी को भरा नहीं जा रहा। समाज के लोगों ने बताया वर्षों से पानी की समस्या के कारण उन्हें बहुत परेशानी हो रही है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। दोनों बच्चियों के परिजन व समाज के लोग शवों को लेकर पुरानी पुलिस चौकी तिराहे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। गिट्टी खदान के मालिक व नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने के आश्वासन पर चक्काजाम खत्म किया गया।
राज्य
गिट्टी खदान में भरे पानी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत
- 05 Oct 2023