बाराबंकी। बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक युवक और युवती ने वाहनों के आगे कूदकर कर आत्महत्या कर ली। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों ही हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बलिया से लखनऊ जाने वाली लेन पर युवक और युवती के क्षत विक्षत शव पड़े होने की सूचना पर हैदरगढ़ कोतवाली मौके पर पहुंची।
कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया। पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें नजर आया कि रात में 11:57 पर एक लड़की तेज रफ्तार आ रही कार के आगे कूद जाती है। वही 12:08 पर युवक एक तेज रफ्तार ट्रक के आगे कूद जाता है। पुलिस ने कहा कि युवक की पहचान हो गई है। युवक की पहचान सुरेश कुमार रावत (20) पुत्र राममिलन निवासी कल्याणपुर अंसारी के रूप में की गई। युवती के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। वह भी हैदरगढ़ क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के कारणों की भी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
उत्तर-प्रदेश
गाड़ी के आगे कूद कर युवक और युवती ने दी जान
- 14 Dec 2023