इंदौर। पालदा में हुई गुंडे शुभम की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। वारदात के बाद आरोपी सिमरोल इलाके में शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस को इनके बारे में सूचना मिली और तीनों को दबौच लिया गया। हत्या के कारणों में ह ता वसूली को लेकर उपजा विवाद सामने आया है।
भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक गुंडे शुभम पिता अरुण चौहान,पारसी मोहल्ला की हत्या के मामले में उसके दोस्त जीतू उर्फ काला पिता मन्नालाल कुमायूं ,भागीरथपुरा और उसके साथी राजेश और संजू को गिर तार किया है। जीतू काला भी कु यात गुंडा और उसके खिलाफ 20 केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक शुभम पालदा इलाके में ह मालों से वसूली करने आता था। पैसा नहीं देने वालों से वह मारपीट करता था। उसने कई परिचित ह मालों के साथ भी मारपीट की थी। जीतू काला ने परिचित ह मालों से मारपीट का विरोध भी किया था इसके बाद भी वह मान नहीं रहा था। रविवार रात को जीतू काला ने बुलवाया आरोपियों ने शुभम के साथ बैठकर शराब पी और ह ता वसूली को लेकर इनके बीच विवाद शुरु हो गया। तीनों ने मिलकर शुभम को घेरा और सरिए का वारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद ये जीतू काला के सिमरोल में रहने वाले एक परिचित के घर पर बैठकर शराब पी रहे थे तभी पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ लिया। जीतू काला के खिलाफ जीतू पर संयोगितागंज, आजादनगर और भंवरकुआ में कई केस दर्ज हैं। संजू और राजेश पालदा में ह माली का काम करते हैं। ये उसी मंदिर पर सोते हैं जहां से शुभम की रक्त रंजित लाश बरामद हुई थी।
इंदौर
गुंडे की हत्या के तीन आरोपी पकड़ाए
- 30 Mar 2022