Highlights

इंदौर

गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद, मारपीट

  • 06 Jun 2023

इंदौर। सिरपुर तालाब पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों को आरोपियों ने लात-घूंसे से जमकर पीटा औरङ डंडे से हमलाकर घायल कर दिया। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना दानिश पिता मो.शरीफ शेख निवासी लोहा वाला गेट,शाहिद मंसूरी और मो. आसिफ के साथ हुई। इनकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दानिश ने पुलिस को बताया कि वह सिरपुर तालाब की गेट के पास पार्किंग पर दोस्तों के साथ पहुंचा था। वे तालाब की पाल पर घूमने के लिए गए थे तभी अज्ञात लड़के आए और बाइक खड़ी करने की बात पर विवाद किया और हमें गालियां दी। हमने मना किया तो आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। एक लड़के ने मेरे सिर में डंडा मार दिया जिससे खून निकलने लगा। दोस्त शाहिद और आसिफ ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की। आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।