Highlights

सीहोर

गुंडागर्दी का भूत उतारा, बीच बाजार महिलाओं को छेड़ रहे थे गुंड

  • 14 Feb 2022

सीहोर। सीहोर में शराब के नशे में धुत 5 गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। ये गुंडे मछली पुल पर महिलाओं को छेड़ रहे थे और राहगीरों को धमकाते हुए मारपीट कर रहे थे। दहशत के कारण कुछ दुकानदारों ने तो दुकान के शटर तक गिरा दिए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें काबू करने की कोशिश की, तो उनमें से एक ने पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ ली और झूमाझटकी करने लगा। जिसके बाद गुस्साए कांस्टेबल ने गुंडों की जमकर धुनाई कर सबक सिखाया।
मछली पुल पर हंगामा कर रहे गुंडों का पहला शिकार गैस सिलेंडर लेकर जा रहा हॉकर बना। उन्होंने उसे रोका और पैसे मांगने लगे। जब उसने मना कर दिया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। हॉकर जैसे-तैसे जान बचाकर भागा तो उन्होंने राहगीरों के साथ हरकतें शुरू कर दी। महिलाओं और युवतियों को रोककर उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया।
पुलिस के साथ की झूमा-झटकी
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें काबू करने की कोशिश की तो वे उन पर ही हावी हो गए। झूमा-झटकी करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। एक ने तो कांस्टेबल की कॉलर ही पकड़ ली। कुछ देर बाद जब गुंडा काबू में आया तो कांस्टेबल ने वहीं पर उसको जमकर पीटा। पुलिस बाद में सभी को थाने ले गई।