Highlights

इंदौर

गाड़ी पार्क करने की बात पर विवाद, युवक को मारे चाकू

  • 24 Sep 2021

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र की इंद्रपुरी कालोनी में पार्किंग में बाइक खड़ी करने की बात पर बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर चाकुओं से गोद दिया। युवक की हालत गंभीर है और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ के दर्ज किया है। विज्ञान नगर में रहने वाला 20 वर्षीय समर्थ जोशी गुरुवार शाम को अपने दोस्त प्रियांश से मिलने के लिए इंद्रपुरी गया था। समर्थ ने बताया कि वह म्यूजिक क्लास से लौटा था। दोस्त के घर के सामने वह अपनी स्कूटी पार्क करने लगा तो आरोपित विनय सोनकर ने स्कूटी हटाने के लिए कहा। समर्थ ने कहा कि वह दो मिनट में आकर अपनी गाड़ी हटा लेगा। इतने में विनय, सुरजन हार्डिया और अंकित हार्डिया सहित अन्य साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से गोद दिया। समर्थ के सिर, पैर व शरीर के कई जगह पर घाव हैं। इसके बाद आरोपियों ने घायल को कमरे में बंद करके सभी ने बेरहमी से पीटा और भाग गए। स्वजनों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। भाई अतुल ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। खून अधिक बह जाने के कारण युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।