Highlights

इंदौर

गुंडे-बदमाशों के लोकेशन पर पहुंची पुलिस

  • 07 Jun 2023

कॉम्बिंग गश्त के दौरान 10 स्थायी वारंटी और हथियार लेकर घूम रहे 13 युवकों को दबोचा
इंदौर। औद्यौगिक नगरी पीथमपुर के सैक्टर 1 थाना में पुलिस ने रविवार सोमवार की रात कॉम्बिंग गश्त करते हुए पेट्रोलिंग की। इस दौरान 10 स्थाई वारंटों को तामिल कर गिरफ्तार किया गया। गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने होटलों और ढाबों पर भी चैकिंग की।
जिन स्थानों पर अवैध शराब का विक्रय हो रहा था, वहां से शराब की बोतलों को जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड धारी और शांतिभंग करने वाले गुंडे और बदमाशों को लेकर भी सर्चिंग की गई। गश्त के दौरान अवैध हथियार लेकर घूम रहे 13 युवकों को भी हिरासत लिया गया है।
पीथमपुर से कुल 10 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। टीआई तारेश सोनी भी शहर में गश्त करते रहे। एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि पीथमपुर सहित 23 थाना क्षेत्रों में सर्चिंग के लिए पुलिस की कुल 70 गाड़ियों सहित कुल 570 पुलिस जवानों का बल शामिल किया गया।
रात में करीब 10 बजे से शुरू हुई गश्त सुबह 5 बजे तक जारी रही। इस दौरान एसडीओपी, सीएसपी सहित थानों के प्रभारी इलाकों में सर्चिंग करते रहे। पुलिस टीम फरार आरोपियों के घर सहित उनके छुपने वाले स्थानों पर पहुंची। रातभर पुलिस की गाड़ियां धार के ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ती रही।