एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच; ढोल-नगाड़े बजाए, कान पकड़वाए थे
उज्जैन, (एजेंसी)। उज्जैन में गुंडों -बदमाशों के साथ बीजेपी नेता का जुलूस निकालने पर एसआई समेत दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच कर दिए गए हैं। शहर में शुक्रवार को तीन थानों की पुलिस ने चाकूबाजी की वारदात में शामिल 14 बदमाशों का जुलूस निकाला था। आगे तीन लोग ढोल बजाते हुच चल रहे थे। पीछे-पीछे आरोपी को कान पकड़वाकर चलवाया गया था। कोतवाली थाना पुलिस ने कुशलपुरा निवासी विकास करपरिया समेत 6 रिकॉर्डधारी को थाने बुलाकर इस जुलूस का हिस्सा बनाया। विकास भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों से इसकी सूचना दी। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, भाजपा महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने एसपी प्रदीप शर्मा से शिकायत की। एसपी ने कोतवाली थाने के एसआई बबलेश कुमार, प्रधान आरक्षक तरुण पाल और आत्माराम परमार को लाइन अटैच कर दिया है।
14 बदमाशों का ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस
उज्जैन में पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग अपराधों में शामिल रहे 14 बदमाशों का ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। आगे-आगे तीन लोग ढोल बजाते हुए चल रहे थे। पीछे-पीछे आरोपी कान पकड़कर चल रहे थे। उनके आसपास हाथों में लाठी लिए पुलिसकर्मी चल रहे थे। पुलिस ने कोट मोहल्ला, तोपखाना, महाकाल घाटी, बेगमबाग और गोपाल मंदिर क्षेत्र में आरोपियों को कान पकड़कर घुमाया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। महाकाल थाना पुलिस आरोपियों को उन क्षेत्रों में मौका मुआयना करवाने भी ले गई, जहां उन्होंने अपराध किया था।
उज्जैन
गुंडों-बदमाशों के साथ बीजेपी नेता का जुलूस निकाला
- 11 Nov 2024