इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में कारों के कांच फोड़कर उत्पात मचाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस नेपकड़ा और उनका जुलूस निकाल दिया।
रहवासियों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों को पहचान कर पुलिस को उनके नाम बताए। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राहुल, विकास और भीम को पकड़कर कॉलोनी में ही उनका जुलूस निकाला। शनिवार को नशे में बदमाशों का एक युवक से विवाद हुआ तो उसका सिर फोड़ दिया। युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई तो रात डेढ़ बजे तीन बदमाश कॉलोनी में आए और सिलसिलेवार घरों के बाहर खड़ी कारों पर पथराव कर दिया। पहले भी एक-दो बार बदमाश ऐसा कर चुके हैं। पुलिस को शिकायत भी की, लेकिन पुलिस गश्त नहीं करती है।
घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के राधानगर की है। जहां पर रहवासियों ने पुलिस अफसरों को आवेदन दिया था कि पुलिस ने हमारी ओर से बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया। रवि का आरोप था कि पुलिस को इलाके में लगे कई सीसीटीवी फुटेज देने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं इलाके में जूना रिसाला स्थित नशे का कारोबार चलता है। कैमरे में दिख रहे बदमाश बहुत अधिक नशे में थे। वे सभी गाडिय़ों पर पत्थर बरसाते हुए जा रहे थे।
इंदौर
गाडिय़ां फोडऩे वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस
- 03 May 2022