इंदौर। ई रिक्शा चलाने वाली महिला चालकों का दल गुरुवार को डीआईजी से मिलने पहुंचा था। यहां बताया, कुछ रिक्शा चालक उन्हें ई रिक्शा नहीं चलाने दे रहे। वह घर तक पीछा कर आने लगे हैं। एसिड फेंकने की धमकी देते हैं। पूर्व में कई बार शिकायतें कीं, लेकिन पुलिस मदद नहीं कर रही। मामले में डीआईजी ने सभी को सीएसपी सराफा के पास भेजा। परेशान करने वाले तत्वों के खिलाफ कारवाई की बात कही गई है।
डीआईजी मनीष कपूरिया के पास श्रुति पति बंटी निवासी गुरु शंकर नगर और अन्य महिलाओं का दल पहुंचा था। श्रुति ने बताया, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता के तहत उसने ई रिक्शा चलाने का काम शुरू किया था। कुछ दिन पहले हवा बंगला के यहां लक्की और पंकज से सवारी बैठाने को लेकर बहस हुई थी। दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद आरोपी लगातार हवा बंगला स्टॉप से गाड़ी नहीं चलाने को लेकर धमकाने लगे। कुछ दिन पहले दोनों घर तक पीछा करते हुए आ गए। एसिड तक फेंकने की धमकी दी। मामले में डीआईजी ने एएसपी मनीषा पाठक सोनी को सीएसपी सराफा के पास भेजकर कारवाई करते हुए दोनों की गिरफ्तारी करने और महिलाओं को बिना डर के काम करने की बात कही। श्रुति के मुताबिक वह द्वारकापुरी थाने के सामने से ही वाहन चलाती हैं। इसी इलाके में ही रहती है। आरोपी थाने के सामने ही कई बार धमकी दे चुके हैं।
इंदौर
गुंडों से परेशान महिला ऑटो चालक, दल डीआईजी से मिला, गुंडे पीछा कर घर तक आकर करते हैं परेशान
- 03 Sep 2021