Highlights

इंदौर

गाड़ी हटाने की बात को लेकर मारपीट

  • 10 Oct 2024

इंदौर । जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले माणिकबाग लाइन में चल रहे गरबे के दौरान रात 12 बजे बाइक लगाकर खड़े लोगों को बाइक हटाने का बोला तो विवाद की स्थिति बन गई। रितेश यादव परिवार के साथ गरबा देखकर घर जाना चाह रहे थे और बीच में बाइक तीन युवकों ने लगा रखी थी और हटाने की बात पर विवाद किया गया। गाड़ी नहीं हटाई उलटा गालियां देने लगे। यह तीनों युवक दूसरे वर्ग के थे। गालियां दी तो विरोध के बाद तीनों युवकों ने हाथापाई करते हुए बेल्ट से रितेश यादव बिट्ट को पिटा जिससे खून बहने लगा। इसकी जानकारी विहिप बजरंग दल कार्यकतार्ओं को दी गई। सभी जूनी इंदौर थाना पहुंच गए दूसरे वर्ग के तीन युवक अलमास खान, मोईन खान, मोहम्मद शाद सभी निवासी भोपाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई।