Highlights

इंदौर

गाडिय़ों के कांच फोडऩे वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, नशे में की थी वारदात

  • 23 Nov 2023

इंदौर। सोमवार देर रात महू सहित किशनगंज थाना क्षेत्र में उत्पाद मचा कर गाडिय़ों के कांच फोडऩे वाले 6 युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी युवक महू के ही रहने वाले हैं, नशे की हालत में इन्होंने गाडिय़ों के कांच फोडऩे की वारदात को अंजाम दिया था।
कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी महू के ही रहने वाले हैं, पहले इन सभी ने धार नाका में रहने वाले इनके एक मित्र का बर्थडे मनाया उसके बाद सभी ने शराब पी। नशे की हालात में इन्होंने घटना को अंजाम दिया था। युवकों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इन सभी का घटना वाले क्षेत्र में जुलूस निकाला और अगली बार ऐसी गलती नहीं करने की शपथ भी दिलवाई।
ये आरोपियों हुए गिरफ्तार
थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि आरोपी हर्ष लाखन पिता अशोक लाखन (20) निवासी पुलिस लाईन महू, प्रणय उर्फ छोटू पिता अनिल परदेशी (20) निवासी राबर्ट बेरक महू, ऋषि पिता देवीलाल मलक (19) निवासी जोशी मोहल्ला महू, अभिषेक पिता कमलेश (19) निवासी मेहता की चाल महू, प्रथम उर्फ कुक्कु पिता ऋषि चावरें (20) निवासी आशियाना कालोनी महू, रमन पिता राजू पातडक़र (23) निवासी मोती महल महू को हिरासत में लिया गया है। इन सभी का पुलिस ने जुलूस भी निकाला। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय द्विवेदी, उनि एमएल डोडियार, उप निरीक्षक संदीप अखाडिया, प्रआर. अशोक चन्द्रवंशी, आरक्षक राकेश मीणा, सुखराम, विजय अण्डेलकर, शंकर लाल, सैनिक सुजीत वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।