Highlights

इंदौर

गाडर से टकराई कार

  • 27 Jul 2021

इंदौर। समीपस्थ बेटमा में नगर परिषद द्वारा स्थानीय राजबाड़ा चौक पर सड़क के बीचों बीच लगाई गई लोहे की गाडर दुर्घटना का सबब बन गई है। गाडर के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। सोमवार देर रात को फिर एक कार इस गाडर में घुस गई जिससे कार की एक साइड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं गाडर भी तिरछी हो गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में चालक को चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। बेटमा बायपास का उपयोग करने के बजाय इंदौर -धार मार्ग के नगरीय हिस्से से प्रतिदिन बड़ी संख्या में गिट्टी, मुरम से भरे डंपर गुजरते हैं जिसके चलते यहां की नगरीय हिस्से की सड़क खराब होने लगी थी। ओवरलोड गुजरने वाले इन डंपरो का इस मार्ग से आवागमन बंद करने हेतु नगर परिषद द्वारा एक सप्ताह पूर्व राजबाड़ा चौक पर रोड किनारे दो एवं सड़क के बीचों बीच एक लोहे की गाडर लगा दी गई थी। इन गाडरों के ऊपर आडे पाई रख कर बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग बंद कर दिया गया था। मार्ग बंद करते ही यहां दुर्घटना का सिलसिला भी शुरू हो गया। पिछले दिनों यहां से गुजरने के दौरान एक ट्रक द्वारा गाडर के ऊपर लगे पाइपों को तोड़ दिए जाने से वर्तमान में सड़क के बीचों बीच सिर्फ गाडर रह गई है। यह गाडर रात के समय में वाहन चालकों को दिखाई नहीं पड़ती और वाहन तेज रफ्तार में होने से दुर्घटना घट जाती है। अगर सड़क के बीचों बीच स्थित इस लोहे की गाडर को हटाया नहीं गया तो यह किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है।