नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल के 15वें मैच में सोमवार (10 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। उसने आरसीबी को उसके होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर का चिर-परिचित अंदाज सामने आया। गंभीर ने इशारों-इशारों में आरसीबी के फैंस को खामोश रहने के लिए कहा।
मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए पांच रन बनाने थे। टीम के सात विकेट गिर चुके थे। गेंदबाजी के लिए आरसीबी के हर्षल पटेल आए तो सामने जयदेव उनादकट और मार्क वुड थे। ऐसा लग रहा था कि तीन विकेट हाथ में रहने के कारण लखनऊ की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी।
हर्षल की पहली गेंद पर उनादकट ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर मार्क वुड क्लीन बोल्ड हो गए। तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने दो रन ले लिए। चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर मैच को टाई कर दिया। लखनऊ को दो गेंद पर एक रन चाहिए थे और उसके पास दो विकेट थे। हर्षल ने पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट को कप्तान फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच करा दिया। अब एक गेंद पर एक रन की आवश्यकता थी। अगर रन नहीं बनते या विकेट गिर जाते तो मुकाबला टाई हो जाता है। ऐसे में सुपर ओवर से मैच का फैसला होता। हर्षल की गेंद को आवेश खान नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने किसी तरह एक रन पूरा कर कर लिया। लखनऊ को बाई के रूप में एक रन मिला और उसने मैच को एक विकेट से अपने नाम कर लिया।
लखनऊ की टीम के जीतने पर उसके सभी खिलाड़ी डगआउट से मैदान की ओर दौड़ पड़े। आवेश खान और रवि बिश्नोई ने जमकर जश्न मनाया। इसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो गंभीर के सामने कोहली पड़े। उन्होंने विराट को कुछ कहा और फिर आरसीबी के फैंस की ओर देखने लगे। उन्होंने अपने मुंह पर एक अंगुली रखकर आरसीबी के फैंस को खामोश रहने का इशारा किया। गंभीर का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
गौतम गंभीर ने RCB के फैंस को किया 'खामोश'
- 12 Apr 2023