रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में गौ-तस्करी के आरोप में 2 युवकों की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि घटना शनिवार की सुबह आरंग पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई है. महानदी नदी पर 30 फीट ऊंचे पुल के नीचे तीन युवकों के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक शख्स की मौत हो गई, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे. तभी रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया और ट्रक को महानदी पुल के ऊपर घेर लिया. फिर ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपियों के बारे में पुलिस के पास अभी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अज्ञात हैं और जांच चल रही है. तीनों युवक सहारनपुर के रहने वाले चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान नाम के युवक ट्रक में सवार थे. आरोपी युवकों ने गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है, आरोपियों ने चांद मियां और गुड्डू खान को पीटकर पुल से नीचे फेंक दिया होगा. रायपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया, यह घटना शनिवार की सुबह आरंग पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई. महानदी नदी पर 30 फीट ऊंचे पुल के नीचे तीन युवकों के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. पुल पर मवेशियों को ले जाने वाला ट्रक पाया गया. तीनों युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो को अस्पताल में जाया गया, जहां एक की मौत हो गई.
साभार आज तक
रायपुर
गौ-तस्करी के आरोप में 2 युवकों की हत्या
- 10 Jun 2024