शिकायतों का समाधान करने के लिए रास्ता निकालें
इंदौर । इंदौर नगर निगम में गंदे पानी की सप्लाई की 550 शिकायतें लंबित है । इन शिकायतों का समाधान करने के लिए आज से नर्मदा परियोजना के अधिकारियों को जल प्रदाय के समय फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं । उनसे कहा गया है कि इन शिकायतों का समाधान करने के लिए रास्ता निकालें ।
बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही शहर में नलों से गंदा पानी आने की शिकायत बढ़ गई है । शहर के बहुत सारे क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर की नलों में पीने योग्य पानी के स्थान पर गंदा पानी और सीवरेज का पानी मिला हुआ पानी आ रहा है । इसके चलते हुए बड़ी संख्या में बच्चे बीमार भी हो रहे हैं । इस स्थिति को दूर करने के लिए लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन नगर निगम में शिकायतों की सुनवाई नहीं हो पा रही है । इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के जल कार्य विभाग के प्रभारी एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू के द्वारा नर्मदा परियोजना के अधिकारियों की बैठक ली गई । इस बैठक में गंदे पानी की शिकायतों के समाधान के लिए योजना तैयार की गई ।
अफसरों को दिए निर्देश
अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि विभिन्न क्षेत्रों में जिस समय जल प्रदाय होता है उस समय फील्ड में मौजूद रहे । खुद जाकर देखें कि नलों में कितना और कैसा पानी आ रहा है । जहां भी गंदा पानी आ रहा है वहां पानी गंदा आने के कारणों की खोज की जाए । पाइप लाइन में जिस स्थान पर लीकेज है उसे ढूंढा जाए और उसकी मरम्मत कर समस्या का समाधान किया जाए । इस निर्देश के परिपेक्ष में आज से नर्मदा परियोजना के अधिकारियों को फील्ड में रहने के लिए कहा गया है ।
लगातार हो रही है शिकायत
इंदौर नगर निगम के पास लगातार अलग-अलग क्षेत्रों से गंदा पानी प्रदाय किए जाने की शिकायत हो रही है । इन शिकायतों का समाधान करने की दिशा में अब तक कोई ठोस कार्य नहीं किया गया है। ऐसे में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हैजा भी फैलने लगा है।
इंदौर
गंदे पानी की सप्लाई की 550 शिकायतें, अधिकारियों को जल प्रदाय के समय फील्ड में रहने के निर्देश
- 05 Aug 2023