Highlights

इंदौर

गोदाम में दो पक्ष भिड़े, तीन लोग घायल

  • 31 May 2024

इंदौर। राऊ इलाके में एक गोडाउन में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पाइप और लात घूसों से हमले में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्ष पर केस दर्ज किया है। थाना राऊ पुलिस के मुताबिक विवाद और मारपीट स्काय पार्क कालोनी रोड  पर मिथुन राठौर के गोडाउन में हुई। एक पक्ष से फरियादी लईक पिता सैफुद्दीन खान निवासी आजाद नगर की रिपोर्ट पर आरोपी अब्दुल वहीद,अयान और फरदीन निवासी चंदननगर पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि गोडाउन पर मेरा सामान ले गया था। मुझे आरोपियों ने सामान नहीं उठाने दिया। गालियां दी और लात घूंसों से मारपीट  की। मैंने मेरे भाई सई व मेरे लडक़े अतीक को फोन कर बुलाया तो आरोपियों ने लोहे के पाइप से भाई सईद को सिर पर मार दिया जिससे वह भी घायल हो गया। पुलिस ने दूसरे पक्ष से फरियादी अब्दुल वहीद निवासी चंदन नगर की रिपोर्ट पर आरोपी लाईक और सईद पर  केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि मैं , अयान और फरदीन काम कर रहे थे। मेरी साइट पर आरोपी लईक व सईद आए बोले कि यहां पर काम क्यों कर रहे हो। ये कहकर पाइप से हमला कर दिया।

दो लोगों ने किया 11 लाख के माल का गबन
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में एक कंपनी में 11 लाख रूपए के घोटाले में दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं। थाना लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक घोटाला आरपीएप इंडस्ट्रीज में हुआ। आवेदक शैलेंद्र सिंह कुशवाह की शिकायत पर आरोपी राजेश पिता घसीटाराम अहिरवार निवासी ग्राम बरखेड़ा लाल जिला अशोकनगर और कैलाश पिता गणपत पचलानिया निवासी ग्राम माकडोन उ"ौन पर केसदर्ज किया गया। ये दोनों यूनाइटेड कंपाउंड देवास नाका में कार्यरत थे। आरोपियों ने न्यास भंग कर कंपनी का करीबन 11 लाख 2 हजार रूपए का माल अन्य डीलरों को चोरी से बेच दिया और राशि हड़प ली। इस तरह कंपनी के साथ गबन किया।

घर में ही मिले दो जिलाबदर बदमाश  
इंदौर। पुलिस ने जिलाबदर दो बदमाशों को घेराबंदी कर गिर तार कर लिया। इनके खिलाफ रा’य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। थाना सांवेर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर आरोपी दुर्गेश पिता संतोष परमार निवासी राजौदा को पकड़ा। इसके घर पर दाबिश दी गई तो भीतर छिपा मिला। इसके खिलाफ रा’य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और जेल भेजा गया। इधर थाना चंद्रावतीगंज पुलिस ने जिलाबदर आरोपी संतोष पिता बजेसिंह कीर निवासी बीबीखेड़ी को पकड़ा। आरोपी के घर पर दबिश दी गई। उसे गिर तार किया गया। इसके खिलाफ जिला दंडाधिकारी ने जिलाबदर आदेश जारी किया था। इस पर भी रा’य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पत्नी को कर दिया घायल
इंदौर। एमआईजी क्षेत्र में नशे में धुत पति ने घर में जमकर उत्पात मचाया। आरोपी ने बेटी को पीटा और पत्नी पर चाकू से कई वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना एमआईजी पुलिस के मुताबिक विवाद और  चाकूबाजी की घटना नेहरू नगर में हुई। घायल महिला का नाम सुनीता पति राधेश्याम सोनकर (50) है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी पति राधेश्याम के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि मैं अपने घर पर थी तभी पति शराब पीकर आया और मुझे गालियां देने लगा मैंने गाली गलौज करने से मना किया और अपनी बेटी काजल को साथ लेकर मंदिर जाने लगी। उसी दौरान गुस्साए पति ने घर में से रखा सब्जी काटने का चाकू उठाया और मुझ पर वार कर दिए। चाकू हाथ, कोहनी,हथेली और गाल पर लगने से चोट आई और  खून निकलने लगा पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

युवती से मोबाइल लूटा
इंदौर। भंवरकुंआ इलाके में बदमाशों ने एक युवती को निशाना बनाया और मोबाइल ले भागे। पुलिस ने फरियादी निर्मला पिता पूनाजी मंसारे निवासी खरगोन हाल मुकाम गोल्फ लिंक कालोनी बाईपास कनाडिय़ा की शिकायत पर बाइक सवार बदमाश के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है। उसने बताया कि वह बाबा टी स्टाल एबी रोड से होते हुए  जा रही थी तभी बदमाश ने पीछे से झपट्टा मारा और मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है।

युवक से की मारपीट
इंदौर। अहीरखेड़ी कांकड में रहने वाली आरती यादव ने पुलिस को बताया कि वह घर पर थी तभी घर के बाहर कालोनी में रहने वाला अजय पुराने विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश में गाली गलौज करने लगा। जब पति लक्की और आरती ने उसे गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने लक्की के साथ मारपीट की।