Highlights

इंदौर

गंदे मैसेज फेसबुक पर डाले, टोका तो चाकू लहराया

  • 14 Sep 2023

इंदौर। एमआइजी इलाके में मोहल्ले के युवक ने महिलाओं के बारे अश्लील मैसेज फेसबुक पर डाल दिए। पीडिता व अन्य ने जब विरोध कर आपत्ति जताई आरोपी चाकू निकाल लाया और लहराते हुए धमकाया। दो युवकों के साथ उसने मारपीट भी कर दी।
एमआइजी पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर आरोपी प्रेमचन्द के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात मुझे मेरे लडक़े ने घर आकर बताया कि पड़ोसी महिला के बारे में मोहल्ले में रहने वाले प्रेमचंद ने फेसबुक पर गंदे मैसेज वाली पोस्ट डाली है। जब मैंने व बेटे ने यह बात लडके नितिन ने उक्त बात पडोसी महिला और मोहल्ले के लोगों को बताई। सभी आरोपी युवक के पास गए और उससे पूछा कि तुमने हमारे बारे में अश्लील बातें फेसबुक पर क्यों डाली। इस पर आरोपी गालियां देने लगा और अपने घर से चाकू निकालकर लहराया। उसने मेरे बेटे और पडोसी युवक के साथ मारपीट और झूमाझटकी की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।