Highlights

इंदौर

गांधी हाल में मालवा दर्शन की शूटिंग

  • 24 Feb 2024

इंदौर। रुकमणी प्रोडक्शन द्वारा मालवा को समर्पित गाना मालवा में आकर देखो उज्जैनी धाम.., की शूटिंग राजबाड़ा, गांधी हाल, जानापाव पर की गई है, गायक सिंगजीत और आयुषी मुस्कान के गायन  राधे यादव का लिखा हुआ धर्मेंद्र भदौरिया के संगीतबद्ध किया हुआ, मालवा गाने का निर्देशन निर्भय चौधरी ने किया है प्रोड्यूसर राजेश मिश्रा ने बताया कि धार्मिक चैनल के प्रसिद्ध अभिनेता रुद्र कुमार टीवी अदाकारा सुमन गुप्ता मुंबई से शूटिंग के लिए आए है 2 दिवसीय शूटिंग में मालवा के सभी पर्यटन स्थल पर इसका फिल्मांकन किया जा रहा है।