इंदौर। इंदौर नगर निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गांधी हॉल में कराए गए काम के घटिया निर्माण की पोल खुलकर सामने आ गई है। कल जब गांधी हाल में कार्यक्रम चल रहा था तब छत का प्लास्टर गिर गया।
निगम के द्वारा किए जाने वाले कामों में गुणवत्ता अब बड़ा सवाल बन गई है। पिछले दिनों निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा तक बनाई गई सड़क का घटिया निर्माण पूरे प्रदेश में चर्चित हुआ था। उस समय पर घटिया निर्माण की जांच के भी आदेश दिए गए थे लेकिन नतीजा सिफर रहा। नगर निगम के द्वारा किए जाने वाले कामों को लेकर उठने वाले सवाल बढ़ गए हैं।
निगम की ओर से कई सालों तक काम चला कर गांधी हाल के पुरातन और ऐतिहासिक इमारत के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया । उस वक्त निगम की ओर से कहा गया था कि शाम को अच्छी तरह से करना है इसलिए इसमें वक्त लग रहा है । काम पूरा होने के बाद गांधी हाल का लोकार्पण हो चुका है । इस लोकार्पण के कार्यक्रम के बाद निगम की ओर से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गांधी हाल के सभागार को किराए पर दिया जा रहा है । कल इस हाल में महाराष्ट्र साहित्य सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे थे । जब यह कार्यक्रम चल रहा था तब ही उस समय हंगामा मच गया जब गांधी हाल की छत की फॉल सीलिंग का एक छोटा सा हिस्सा टूटकर नीचे गिरा ।
इस बारे में बुद्धिजीवी एवं इंजीनियर अतुल सेठ का कहना है कि जब भी इस तरह का कोई निर्माण कराया जाता है तो वह अगले 200 से 300 साल तक के लिए कराया जाता है । यहां पर तो निर्माण इस तरह का कराया गया है जो 2 साल भी कायम नहीं रह पा रहा है । ऐसे में निश्चित तौर पर आने वाले समय में स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी ।
इंदौर
गांधी हॉल में हुए घटिया निर्माण की पोल खुली, कार्यक्रम चल रहा था तब छत का प्लास्टर गिरा
- 08 May 2023