तेलुगू की शॉर्ट फिल्म 'मनसनमहा' को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। ये शॉर्ट फिल्म 900 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने वाली शॉर्ट फिल्म में ये पहले ही शामिल हो चुकी थी। अब इसके नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। डायरेक्टर दीपक रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में द्रिशिका चंदर, श्रीवल्ली राघवेंद्र, पृथ्वी शर्मा, विरज अश्विन जैसे स्टार्स ने काम किया है।
शॉर्ट फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सयद कामरान और सिनेमैटोग्राफर एडुरोलू राजू को भी कई जगहों पर सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले साल 2021 में शॉर्ट फिल्म 'मनसनमहा' को दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार भी मिल चुका है। ये शॉर्ट फिल्म ऑस्कर और बाफ्टा में भी एंट्री कर चुकी है।
शॉर्ट फिल्म 'मनसनमहा' को गजाला शिल्पा ने प्रोड्यूस किया है और इसे कई साउथ स्टार्स जैसे अनुष्का शेट्टी, रश्मिका मंदाना ने भी प्रमोट किया था। फिलहाल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शॉर्ट फिल्म के शामिल होने पर निर्देशक और एक्टर्स सभी ने खुशी जाहिर की है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुई शॉर्ट फिल्म 'मनसनमहा'
- 28 Jun 2022