Highlights

गुना

गुना में कार पलटी, 3 लोगों की मौत, महाकाल दर्शन कर लौट रहा था परिवार

  • 18 Jun 2024

गुना/टीकमगढ। एमपी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य हादसे में 5 लोग घायल हो गए।
सबसे पहले बात गुना में हुए हादसे की। यहां उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दंपती और उनके साथ आए एक युवक की मौत हो गई। वहीं कार चला रहा दंपती का बेटा घायल हो गया है। हादसा बीनागंज में नेशनल हाईवे-46 पर सोमवार सुबह 5.30 बजे हुआ। ललितपुर जिले के गाड़ियां गदयाना के रहने वाले अशोक (65) पुत्र अशफीर्लाल श्रीवास्तव, पत्नी विनीता श्रीवास्तव और बेटे अभिषेक (38) के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए गए थे। साथ में पड़ोसी मनोज पिता गौरीशंकर पांडे भी थे। सभी कार  से वापस लौट रहे थे। ललितपुर का परिवार महाकाल मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था। बीनागंज इलाके में कार डिवाइडर से टकराकर हाईवे से उतरकर पलट गई।
एयरबैग खुलने से बची कार चला रहे बेटे की जान-
बीनागंज चौकी प्रभारी रक नीरज लोधी ने बताया कि हादसे में अशोक, पत्नी विनीता, पड़ोसी मनोज की मौत हो गई। एयरबैग खुलने से दंपती के बेटे अभिषेक की जान बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
बस में पीछे से घुसी कार, 5 लोग घायल
गुना में ही एक अन्य सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे जंजाली पुलिस चौकी क्षेत्र में पार्वती नदी के पास हुआ। यहां लखनऊ से उन्नाव होते हुए उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने जा रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। एक बस कार को ओवरटेक कर आगे जाकर रुक गई, इतने में पीछे से कार बस में जा घुसी।
टीकमगढ़ में ट्रेक ने बाइक को टक्कर मारी, 3 की मौत
टीकमगढ़ में सागर हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब 3:40 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। इधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल हैं। मृतकों के नाम खुमान कुशवाहा, कलन कुशवाहा और उनकी 15 साल की बेटी ब्रजेश कुमारी हैं। तीनों सोमवार दोपहर टीकमगढ़ से अपने गांव बम्होरी मडिया जा रहे थे।