गुना। गुना शहर की बोहरा मस्जिद गली में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग लग गई। अगल-बगल की दो इमारतों में आग लगी है। रात लगभग 1 बजे अचानक गोदाम में आग लगी। गोदाम से धुआं उठता है दिखा, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर चार फायर ब्रिगेड पहुंच गईं। 10 घंटे से ज्यादा समय मे आग पर काबू पाया जा सका।
चौधरन कॉलोनी निवासी सुदीप जैन की लकी टेक्सटाइल नाम से बोहरा मस्जिद गली में दो गोदाम हैं। इनमें साड़ियां, कपड़े सहित अन्य सामान भरा था। करोड़ों का सामान गोदाम में भरा हुआ था। इसी में आग लगी। कपड़े होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
नगरपालिका के अलावा राघोगढ़, आरोन से भी फायर ब्रिगेड मंगाई गई हैं। 8 फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। हो सकता है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो। बिल्डिंग के दोनों तरफ से आग बुझाने का काम किया जा रहा है। रढ विजय कुमार खत्री भी सुबह मौके पर पहुंचे। कपड़ों में लगातार आग धधक रही है। आस पास की बिल्डिंगों को भी खतरा था, लेकिन फायर ब्रिगेड ने लगातार पानी का छिड़काव कर आग को फैलने से रोका। लगभग 80-90 टैंकर पानी छिड़का गया।
गुना
गुना में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, 10 घंटे से ज्यादा समय में पाया गया काबू
- 17 Nov 2023