Highlights

गुना

गुना में नाबालिग से रेप केस में नया मोड़

  • 22 Apr 2023

पहले बहन और उसके प्रेमी को फंसाया, अब आरोप- मामा ने किया रेप
गुना। जिले के बजरंगगढ़ इलाके से 27 मार्च को दो सगी बहनें लापता हो गईं। इनमें एक बालिग और एक नाबालिग लड़की थी। पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी और 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस उन्हें थाने ले आयी, जहां बड़ी बहन ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। वह परिवार वालों को साथ जाने तैयार नहीं हुई और अंतत: वह अपने प्रेमी के साथ चली गयी। छोटी नाबालिग बहन को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया। इस मामले में अब नया ट्विस्ट उस समय आया, जब नाबालिग लड़की अपने मामा के साथ एसपÞी  आॅफिस पहुंच गई। उसने अपनी बड़ी बहन के प्रेमी और दो साथियों पर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया। उसने अपनी बड़ी बहन पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया। अब इस मामले में एक और नया मोड़ आया है। नाबालिग जिस मामा के साथ आवेदन देने गयी थी, उसी मामा पर रेप का आरोप लगाया है। नाबालिग ने कहा कि मामा ने उसे धमकाकर बड़ी बहन के प्रेमी पर रेप के आरोप लगाए थे। इस मामले में अब कोतवाली थाने में जीरो पर कायमी की गई है। केस डायरी अशोकनगर भेजी गई है।