Highlights

गुना

गुना में लेडी सीएसपी से झूमाझटकी, प्रदर्शन के दौरान बदसलूकी, राहगीर को पीटा

  • 13 Mar 2024

गुना।  गुना में भूसा फैक्ट्री के चौकीदार की मौत पर प्रदर्शन करने वाले 15 लोगों पर मंगलवार को नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को सीएसपी और टीआई तक से झूमाझटकी की थी। राह चलते लोगों से भी बदसलूकी की थी। युवक को चप्पल से पीटा था। आरोपियों में दो पार्षद के पति भी शामिल हैं। बलवा, उपद्रव, शासकीय कार्य में बाधा की धाराएं लगाई गई हैं।
कुसमोदा निवासी गजानंद लोधा (45) बमोरी बुजुर्ग गांव में मुकेश राठौर की भूसा फैक्ट्री में चौकीदार थे। रविवार रात उनकी मौत हो गई। फैक्ट्री मैनेजमेंट का कहना है कि गजानंद ने फांसी लगा ली। वहीं, परिवार फैक्ट्री मालिक पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगा रहा है।
परिजन बोले- हमें देर से सूचना दी
परिजन का कहना है कि फैक्ट्री के लोग गजानंद को जिला अस्पताल छोड़ आए। वहां शव मचुर्री में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया। सोमवार सुबह हमें सूचना दी गई। नाराज परिजन सोमवार सुबह ही कैंट थाने गए। इसके बाद कलेक्टर और रढ आॅफिस भी पहुंचे, हालांकि इस समय तक आॅफिस नहीं खुले थे। ऐसे में सभी लोग हनुमान चौराहे पर आकर बैठ गए। इनमें महिलाएं भी थीं। सभी ने हनुमान चौराहे को जाम कर दिया। इनकी मांग थी कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। घर वालों की मांग पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ 306 में मामला दर्ज किया गया।