Highlights

गुना

गुना विधायक का अपनी ही सरकार से सवाल- शाक्य बोले- चोरी, डकैती की घटनाएं गुना विधानसभा में ही हो रहीं; हमसे पक्षपात क्यों

  • 20 May 2024

गुना। गुना विधानसभा से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने अपनी ही सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि लूट, डकैती और अन्य घटनाएं गुना विधानसभा में ही हो रहे हैं। हमसे ऐसा पक्षपात क्यों हो रहा है। कौन हावी है इस क्षेत्र में।
बता दें कि शनिवार दोपहर जिले के आरोन इलाके के बरखेड़ा हाट गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई थी। राजस्व और पुलिस टीम ने यह कार्यवाई की थी। इस दौरान सरकारी जमीन पर बनी आठ दुकानों को खउइ से धाराशाई कर दिया गया था। इसी कार्रवाई के दौरान एक आदिवासी महिला ने कथित तौर पर जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
उसी आदिवासी महिला से मिले गुना विधायक पन्नालाल शाक्य भी जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कलेक्टर साहब से एक बात की थी। मैंने कहा कि बहुत अच्छी बात है। अतिक्रमण विरोधी काम आप जरूर करवाओ, पर एक कोने से दूसरे कोने तक। पक्षपात नहीं, जितने भी अतिक्रमण हैं वो सब तोड़ दो। अब ये चुन के दो तीन मकान तोड़ दिए उन्होंने। हम तो ये कार्यवाई की मांग करेंगे कि गुना विधानसभा में जितनी भी ऐसी अनैतिक, अवैध, तमाम प्रकार के अपराध किस्म की और लूटपाट, चोरी, डकैती की जो घटनाएं हो रही हैं, ये गुना विधानसभा में ही हो रही हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं इस बात के लिए, कि हमसे पक्षपात क्यों हो रहा है ये। कौन हावी है इस क्षेत्र में। गुना के प्रतिनिधि तो हम हैं न। तो प्रशासन हमारी सुने। आस पास कोई नहीं है। हम ही हैं। जिनकी सत्ता छिन गई है वो तड़प रहे हैं।
आरोन एसडीएम शिवानी पांडे ने बताया कि आज आरोन के ग्राम बरखेड़ा हाट में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 332 रकबा 2.518 हेक्टेयर पर अवैध रूप से नव-निर्मित 8 दुकानें जो कि नेशनल हाई-वे पर स्थित है। उस अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। मनमोहन पुत्र भुकर धाकड़ ने तीन दुकान, रघुवीर पुत्र मोहन रघुवंशी ने चार दुकान और बबलू उर्फ जोली शर्मा ने एक दुकान का निर्माण कर अवैध रूप से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसमें तलघर सहित दुकान थीं एवं लगभग 1000 सीमेंट की बोरी का स्टॉक किया गया था।
उन्होंने बताया कि न्यायालय नायब तहसीलदार ने अवैध कब्जे से संबंधित प्रकरण विधिवत दर्ज किया जाकर मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता के प्रावधान अनुसार बेदखली आदेश पूर्व में पारित किये गये थे एवं आज मौके पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि गांव के निवासी पंचू आदिवासी का मकान भूमि सर्वे नंबर 208 रकबा 0.052 हेक्टेयर पर स्थित है। उक्त भूमि उन्हें शासकीय पट्टे पर प्रदान की गई थी। उनके निर्मित मकान का कोई अतिक्रमण नहीं हटाया गया है एवं कलाबाई पत्नि पंचू सहरिया द्वारा जहर नहीं खाया गया है। ह्दय रोग संबंधी समस्या से पीड़ित होने के कारण वह इलाजरत हैं।