Highlights

गुना

गुना विधायक ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, ऑटो में ड्राइवर के पास बैठकर कार्यक्रम में पहुंचे

  • 21 Nov 2022

गुना। गुना विधायक गोपीलाल जाटव अक्सर बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार फिर उनका एक ऐसा फ़ोटो सामने आया है, जो चर्चा में है। विधायक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑटो से गए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने बड़ी चूक कर दी। एक तो ऑटो में 3 सवारी से ज्यादा थीं, वहीं विधायक आगे ड्राइवर के पास बैठे थे, जबकि नियम के अनुसार आगे की सीट पर सवारी नहीं बिठाई जा सकती।
दरअसल, गुना विधायक गोपीलाल जाटव को एक निजी होटल में जाना था। यहां आज से भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग शुरू होना है। मामला रविवार शाम का है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधायक को पहुंचना था। इसके लिए वह घर से अपनी कार की जगह ऑटो से गए। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव भी ऑटो में मौजूद रहे। तीन और सवारी हो जाने से विधायक आगे बैठे। उन्होंने पूरा सफर ड्राइवर सीट पर बैठकर किया। उनके आगे बैठने का एक फोटो भी सामने आया। हालांकि, ऑटो में बैठने के दौरान विधायक यह भूल गए कि ऑटो में केवल तीन सवारियों की ही अनुमति है। साथ ही ड्राइवर सीट पर किसी सवारी को बैठने की अनुमति नहीं है। यह ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
पहले भी दे चुके हैं चर्चित बयान
गुना विधायक गोपीलाल जाटव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान गुना विधायक देश और प्रदेश की जनसंख्या गलत बता गए थे। उन्होंने देश की जनसंख्या 1 करोड़ 40 लाख बताई, वहीं प्रदेश की जनसंख्या 40 करोड़ बताई। वह प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत 4.51 लक्ख लोगों के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। शहर से 8 किमी दूर गादेर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमे लाभान्वितों सहित ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
यह कहा विधायक ने
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें प्रधानमंत्री के नाम पर योजनाओं का नाम रखती थी। जैसे पहले आवास योजना को इंदिरा आवास योजना का नाम दिया गया। लेकिन प्रधानमंत्री तो कोई भी हो सकता है। एक चाय बेचने वाला भी क्करू बन सकता है। भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना नाम रखा। आज चाय बेचने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। उन्होंने स्टेशन पर चाय बेंची है। आज भी उनका परिवार फुटपाथ पर गुमठी लगाकर अपना व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने कभी परिवार से मोह नहीं रखा। उनका परिवार है एक करोड़ 40 लाख...। ऐसा एक करोड़ से ऊपर ही है। वो पूरा परिवार है हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का। इसी तरह से हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साहब! आज 40 करोड़ जनसंख्या की सेवा कर रहे हैं।